आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को झेलनी पडी परेशानी
परेशान युवाओं ने किया प्रदर्शन, डीसी को सौंपा ज्ञापन
चंडीगढ़। शहर के महाबीर स्टेडियम में बरसात का पानी भर जाने के कारण आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है।परेशान युवाओं ने लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करके रोष जताया।शुक्रवार को लघु सचिवालय के मुख्य द्वार पर पहुंचे युवाओं ने कहा कि शहर के खेल स्टेडियम में बारिश का पानी भर गया है, लेकिन पानी की निकासी नहीं हो रही है। आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवक नवीन, हरीश, जगमोहन, मोहित, अमित, सोनू, कुलदीप दिनेश ने बताया कि स्टेडियम में तीन दिन से पानी भरा है। अग्निवीर की भर्ती 12 अगस्त से है जिसमें 20 दिन ही रह गए हैं परंतु पानी की निकासी न होने के कारण वे प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं। युवाओं ने बताया कि वे पानी निकासी के लिए नगर निगम के पास गए परंतु उन्होंने निगम ने असमर्थता जताई। युवाओं ने लघु सचिवालय के बाहर भारत माता की जय के नारे भी लगाए। इसके बाद युवाओं ने डीसी को मांग पत्र सौंपा। डीसी ने युवाओं को आश्ववासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।