आवारा सांडों से मुक्ति दिलाने के लिए बनाई जाएगी नंदीशाला

पंचकूला। शहर को आवारा सांडों से मुक्त करवाने के लिए नगर निगम पंचकूला की ओर से प्रयास तेज कर दिए हैं। गांव कोट में नंदीशाला बनाने के लिए टेंडर लगा दिया गया है। टेंडर की शर्तों के मुताबिक वार्ड नं. 19 में पडऩे वाले कोट गांव में 47.92 लाख रुपये से नंदीशाला के लिए चार दीवारी बनाई जाएगी। एजेंसी को चार माह में काम पूरा करना होगा। इसके लिए 30 नवंबर को दोपहर 12 बजे तक इच्छुक एजेंसियां अपने टेंडर जमा करा सकती हैं। इसी दिन दोपहर तीन बजे टेंडर खोल दिया जाएगा। नगर निगम इससे पहले सुखदर्शनपुर गांव में गौशाला भी बनवा चुका हैं, जिसे माधव गौशाला ट्रस्ट के सहयोग से चलाया जा रहा है। यह गौशाला बनने के बाद शहर में स्ट्रे कैटल्स की समस्या कुछ हद तक हल हुई है। पिछले 9 महीने में नगर निगम की ओर से लगभग 1200 गाय विभिन्न गऊशालाओं में पहुंचाई जा चुकी है।
निगम करीब दो दर्जन वर्कस के टेंडर लगा दिए। इस संबंधी प्रस्ताव पंचकूला नगर निगम की चंद दिन पहले हुई हाउस मीटिंग में पारित किए गए थे। इन प्रस्तावों के आधार पर काम कराने के लिए निगम ने टेंडर लगा दिए हैं। इनमें सेक्टर 7 के कम्युनिटी सेंटर को तोडक़र नए डिजाइन के आधार पर बनाना भी शामिल हैं। पंचकूला नगर निगम 4.77 करोड़ रुपये खर्च कर इस कम्युनिटी सेंटर को नए डिजाइन के आधार पर बनवाएगा। इसके लिए एजेंसियों से 31 नवंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। कम्युनिटी सेंटर के स्ट्रक्चर को नए सिरे से बनाने का टेंडर 13 दिसंबर को ओपन होगा। सलेक्ट एजेंसी को 12 माह में इसका निर्माण कार्य पूरा करना होगा। इसके अलावा पंचकूला नगर निगम ने आज 4.65 लाख रुपये से दो माह में वार्ड नं. 8 में स्टॉर्म लाइन डालने, 4.16 लाख रुपये से एक माह में सेक्टर 19, इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 1 और 2 में रेन वाटर हॉरवेस्टिंग सिस्टम की रिपेयर और मेनटेनेंस, 26.56 लाख रुपये से दो माह में सेक्टर 10 के विभिन्न पार्क में ओपन एयर जिम इक्विपमेंट्स लगाने, 34.55 लाख रुपये से चार माह में बुढनपुर गांव की विभिन्न गलियों व लोकेशंस में पेवर ब्लॉक लगाने, हीं 39 48 लाख रुपये से छह माह ने में वार्ड नं. 8 में छह बोरिंग और रेन वाटर हॉस्वेस्टिंग सिस्टम, 39.84 लाख रुपये से तीन के माह में अमरटैक्स लाइट ना प्वाइंट से लेबर चौक, सेक्टर को 14 और 15 की डिवाइडिंग रोड, र सेक्टर 15 और 10 की डिवाइडिंग ई रोड की ब्यूटीफिकेशन के भी टेंडर लगा दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.