आस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हुईं मारिया शारापोवा
मेलबर्न । रूस की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा यहां जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के अपने पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गईं। मंगलवार को खेले गए महिला एकल वर्ग में शारापोवा को क्रोएशिया की डोना वेकिक ने शारापोवा को 6-3, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया जहां उनका सामना फ्रांस की एलिजे कॉर्नेट और मोनिका निकुलेस्क्यू के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा। उल्लेखनीय है कि 2008 में यहां खिताब जीतने वाली शारापोवा को इस बार वाइल्ड कार्ड से इस टूर्नामेंट में प्रवेश दिया गया था। वह तीन बार 2007, 2012 और 2015 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी हैं। महिला एकल के अन्य मैचों में, छठी सीड बेलिंडा बेनिकिक ने एना कैरोलिना शिमेडलोवा को 6-3, 7-5 से हरा दिया। 10वीं सीड मेडिसन कीज ने 58 मिनट तक चले मुकाबले में डारिया कसातकिना को 6-3, 6-1 से मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई।