आस्था के साथ कांवड़ियों पर चढ़ा देशभक्ति का रंग
हरिद्वार । तीर्थनगरी में चल रही कांवड़ यात्रा आस्था और देश भक्ति का अनोखा संगम बन गयी है। तरह-तरह की कांवड़ लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं। इस बार पुलिस प्रशासन ने सात फुट से बड़ी कांवड़ पर रोक लगाई हुई है। बावजूद इसके कांवड़ लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।
कोई भक्तिमय कांवड़ बनाकर चल रहा है तो कोई भगवान भक्ति के साथ देश भक्ति का जज्बा लिए हुए कांवड़ को ले अपने गंतव्य की ओर कूच कर रहा है। आस्था के साथ-साथ इस कांवड़ यात्रा में देश भक्ति का रंग भी शिव भक्त कांवड़ियों में देखने को मिल रही है। शिवभक्तों की कांवड़ों पर तिरंगा ध्वज शान से लहरा रहा है।
गाजियाबाद पिलखुआ के कांवड़िये तो 100 फिट का तिरंगा लेकर जा रहे हैं, जो अपनी इस यात्रा को शहीदों की याद में समर्पित करने की बात कर रहे हैं। देश भक्ति से ओतप्रोत यह कांवड़िये फौजियों की वर्दी में गंगाजल लेकर रवाना हुए हैं। कांवड़ियों की देशभक्ति को देखने के लिए यहां काफी लोग भी जुट रहे। 100 फीट लंबी इस तिरंगा कांवड़ को लेकर कांवड़िये शिवरात्रि के दिन अपने यहां भोलेनाथ को समर्पित करेंगे।