आढ़तियों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

करनाल, 10 अप्रैल  करनाल की नई अनाज मंडी में आढ़ती बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए। मंडी सचिव राजेन्द्र गुप्ता का कहना है कि यदि सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो 15 अप्रैल को करनाल में महारैली करेंगे। 
लंबे समय से ई-ट्रेडिंग का विरोध कर रहे हैं आढ़ूतियों का कहना है कि ई-ट्रेडिंग से उनका कारोबार खत्म हो जाएगा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुप्ता से बात कर उनकी मांगों को मान लेने की स्वीकृति लिखित रूप में दे। 
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो हड़ताल के दौरान आढ़ती गेहूं सहित अन्य फसलों की खरीद में किसी भी एजेंसी एवं सरकार का सहयोग नहीं करेंगे। अपने-अपने प्रतिष्ठानों को ताला लगाकर प्रशासन को चाबी सौंपेंगे और मंडियों में धरना देंगे। मोटरसाइकिलों पर हर रोज रोष जूलूस निकालेंगे। साथ ही भाजपा के पदाधिकारी आढ़ती अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भेजेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.