इंदिरा होलीडे होम के मेडिकल सेंटर को सील करने पहुंची टीम

धरने पर बैठे मेयर, ढाई घंटे चला हंगामा

चंडीगढ़। चंडीगढ़ सेक्टर-24 स्थित इंदिरा होलीड होम में भारत विकास परिषद की तरफ से चलाए जा रहे चैरिटेबल मेडिकल सेंटर को लेकर शुक्रवार को खूब हंगामा हुआ। एस्टेट ऑफिस की टीम सेंटर को सील करने पहुंची जिसके विरोध में मेयर अनूप गुप्ता व भाजपा के महामंत्री रामवीर भट्टी धरने पर बैठ गए। सेंटर में सुबह नौ बजे सामान्य तरीके से मरीजों को डॉक्टरों की तरफ से देखा जा रहा था, तभी पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और सभी को बाहर निकालकर सेंटर में ताला लगाने लगे। भारत विकास परिषद की तरफ से एस्टेट ऑफिस की टीम की इस कार्रवाई का विरोध किया गया और तुरंत इसकी सूचना मेयर अनूप गुप्ता को दी गई। थोड़ी देर में गुप्ता मौके पर पहुंचे और टीम को रोकने का प्रयास किया। इसके बाद भाजपा के महामंत्री रामवीर भट्टी व अन्य भाजपा नेता मौके पर पहुंचे। सभी ने कहा कि यहां पर गरीब मरीजों का इलाज होता है, इसलिए इसे सील न किया जाए। पुलिस ने उनकी नहीं सुनी, जिसके बाद मेयर अनूप गुप्ता समेत अन्य केंद्र के अंदर ही धरने पर बैठ गए। केंद्र के अंदर धरने पर बैठने पर बाहर से एस्टेट ऑफिस के कर्मचारियों ने ताला लगा दिया। मौके पर स्थानीय थाने के एसएचओ भी पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्रवाई को रोकने का आदेश दिया। मेयर ने बताया कि प्रशासन ने सोमवार को इस संबंध में एक बैठक रखी है। तब तक यहां पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। इसके बाद करीब 11:15 बजे धरना समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.