इको ग्रीन-वन में कैंडल मार्च, शोकसभा में शहीदों को दी श्रद्धांजलि,

वीरो तुम्हारी ये कुर्बानी, याद रखेगा हिंदोस्तानी’ जैसे जोशीले नारे लगे
डेराबस्सी। देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका व 11 अन्य लोगों के शहीद हो जाने पर डेराबस्सी में जीबीपी इकोग्रींस-वन सोसाइटी के लोगों ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। रेजीडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शोकसभा का आयोजन हुआ और कैंडल मार्च भी निकाला गया। मार्च में बच्चों समेत महिलाओं ने भी ‘वीरो तुम्हारी ये कुर्बानी, याद रखेगा हिंदोस्तानी’ व  ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, वीरों तुम्हारा नाम रहेगा’ जैसे जोशीले नारे लगाए। इससे पहले श्रद्धांजलि सभा में प्रधान नरिंदर भल्ला, महासचिव महेश शर्मा, कैशियर आरती गुप्ता, उपप्रधान धर्मेंद्र व सचिव मनोज ने कहा कि जनरल विपिन रावत का आकस्मिक निधन समस्त राष्ट्र के लिए एक गहरा आघात है। इस दौरान भावुक युवाओं ने कहा कि वह हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगे। उत्तराखंड सभा के महासचिव जीएन चमोली ने भी सीडीएस रावत की शहीदी पर सभा की बैठक में गहरा शोक जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.