इग्नू के सहायक निदेशक ने किया परीक्षा केंद्रों का निरक्षण
करनाल । शुक्रवार को स्थानीय गुरुनानक खालसा में चल रही इग्नू की सत्रांत परीक्षाओ का इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डाॅ धर्म पाल ने औचक निरीक्षण किया। डाॅ. धर्मपाल ने परीक्षाओं से संबंधित जानकारी ली और परीक्षार्थियों से इग्नू व परीक्षा केंद्र के बारे में पूछा। इग्नू वर्ष में दो बार परीक्षा का आयोजन करता है तथा संस्थान में इग्नू की परीक्षाएं बहुत ही व्यवस्थित ढंग से आयोजित की जाती हैं। इस दौरान इग्नू द्वारा परीक्षाओं की देख-रेख के लिए नियुक्त किये गए आब्जर्वर डाॅ. आबिद अली एवं इग्नू करनाल से राजीव डिलौरी भी उपस्थित थे।