इलैक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना भविष्य में गेम चेंजर होगा साबित: राज्य गृह सचिव

चंडीगढ़। चंडीगढ़ के गृह सचिव एवं परिवहन विभाग के सचिव आईएएस नीतिन कुमार यादव ने कहाकि वाहनों से होने वाले प्रदूषण से बचने के लिए जरूरी है कि हम इलैक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ाएं। सरकार की लागू की जाने ईवी पॉलिसी तभी कारगर होगी, जब इसमें आम लोगों की भागेदारी बढ़ेगी। गृह सचिव नीतिन कुमार यादव शुक्रवार को चंडीगढ़ में पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के तीन दिवसीय ईवी एक्सपो के दौरान आयोजित तकनीकी सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ईवी को बढ़ावा देना पूरे देश के लिए एक गेम चेंजर की तरह काम करेगा। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन एक बहुत बड़ा विषय है। जिसका नुकसान सभी को झेलना पड़ेगा। भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए ईवी को बढ़ावा दिया जा रहा है। क्रेस्ट के सीईओ देबेंद्र दलाई ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल न केवल पर्यावरण संरक्षण में अहम होगा बल्कि आम लोगों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि शहर में इलैक्ट्रिक वाहनों के लिए कई जगह चाॢजंग प्वांइट लगाए जाएंगे। इसके लिए काम शुरू हो चुका है। इस मौके पर पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के सहायक सैक्टरी जनरल नवीन सेठ ने कहा कि चैंबर ने चंडीगढ़ में प्रशासन के सहयोग से यह पहला प्रयास किया है। भविष्य में इसका विस्तार किया जाएगा। इस अवसर पर क्रेस्ट के प्रोजैक्ट निदेशक सुखविंदर सिंह, पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री चंडीगढ़ चैप्टर के चेयर मधुसूदन विज, को-चेयर सुव्रत खन्ना समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.