ईडी ने एयर एशिया के सीईओ टोनी फर्नांडीस और अन्‍य को पूछताछ के लिए बुलाया

नई दिल्‍ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ए‍यर एशिया एयरलाइंस के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सहित अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों को समन जारी किया है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए सीईओ टोनी फर्नांडीस और अन्य को  समन जारी किया है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। ईडी ने एयरलाइन कंपनी और इसके अधिकारियों के खिलाफ 2018 में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। ईडी के अधिकारी ने कहा कि फर्नांडीस को पूछताछ के लिए 20 जनवरी को बुलाया गया है।

उल्लेखनीय है कि एयर एशिया पर आरोप है कि उसने अपने भारतीय अनुषंगी एयर एशिया  इंडिया लिमिटेड को अंतरराष्ट्रीय लाइसेंस दिलाने के लिए सरकारी नीतियों को गलत तरीकों से प्रभावित करने की कोशिशें की है। ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जांच शुरू की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.