उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाते हैं दुष्यंत चौटाला: ओ पी सिहाग

पंचकूला। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला में सबसे बड़ा गुण है अपने कार्यकर्ताओं के सुख -दुःख में सम्मिलित होना व उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की पीठ थपथपाना। य़ह बात जिला पंचकूला के जजपा शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने बताते हुए कहा कि कल शाम को उपमुख्यमंत्री हरियाणा दुष्यंत चौटाला सेक्टर 27 पंचकूला में जिला पंचकूला युवा जजपा के जिला प्रधान दीपक चौधरी के घर आए तथा उसकी शादी के बारे शुभकामनाएं व बधाई दी तथा दीपक के उज्जवल भविष्य बारे भी कामना की,वो इस अवसर पर दीपक के परिवार के सदस्यों से बड़ी ही आत्मीयता से मिले तथा उनकी खुशियो में शरीक हुए।

इस अवसर पर उन्होंने शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग से जिले में पार्टी व संगठन की गतिविधियों बारे भी विचार विमर्श किया। उपमुख्यमंत्री ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं व चौधरी परिवार के सदस्यों से बातचीत की तथा उनका कुशलक्षेम पूछा। दुष्यंत चौटाला ने इस मौके पर वहां मौजूद पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं सी एम विंडों के एमीनेंट परसन के सी भारद्वाज की उन द्वारा लोगों की शिकायतों का सी एम विंडों के माध्यम से किए जा रहे तुरंत समाधान करने के लिये उनकी पीठ थपथपाई तथा सभी की उपस्थिति में कहा कि के सी भारद्वाज प्रदेश के 22 जिलों में तैनात सभी सी एम विंडों के एमीनेंट नागरिको के मुकाबले बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं। इस प्रकार उन्होंने स्पस्ट संदेश दिया कि जजपा में मेहनत व अच्छा कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की क़दर है तथा अपने कार्यकर्ताओं के सुख-दुःख में शामिल होकर उनका हौसला बढ़ाने में भी उनका कोई सानी नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.