उत्तराखण्ड: सूतक काल खत्म होते ही चारधाम के खुले कपाट

केदारनाथ/गोपेश्वर/उत्तरकाशी । चंद्रगहण के बाद चारों धाम केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री, और गंगोत्री के कपाट सूतककाल खत्म होने के बाद विशेष पूजा अनुष्ठान के साथ भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए। मंगलवार को चंद्र ग्रहण के सूतक के चलते मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ ने बताया कि  17 जुलाई को चंद्र ग्रहण होने के कारण नौ घंटे पूर्व सूतक काल के चलते बदरीनाथ के कपाट बंद कर दिए गये थे। बुधवार 17 जुलाई को प्रातः 4ः40 बजे बदरीनाथ मंदिर खोला गया जिसके बाद शुद्धिकरण की प्रक्रिया आरंभ की गई।छह बजे महाभिषेक पूजा अर्चना की गई तथा साढ़े आठ बजे बदरीनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गये हैं।  गंगोत्री मंदिर चंद्रग्रहण का सूतक काल होने से अपराह्न 3.45 बजे ही मंदिर में आरती के बाद मां गंगा को भोग चढ़ा दिया गया और शाम 4.10 बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे। आज सुबह पांच बजे विशेष पूजा अर्चना के बाद मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोले गए।यमुनोत्री मंदिर के कपाट शाम 4.37 बजे बंद कर दिए गए थे। आज सुबह पांच बजे विशेष धार्मिक अनुष्ठान के बाद कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.