उत्तर-पश्चिमी सीट पर जब्त होगी भाजपा उम्मीदवार की जमानत : उदित राज

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) से टिकट कटने से नाराज होकर कांग्रेस का हाथ थाम चुके सांसद उदित राज ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें दोबारा मौका न देकर भाजपा ने केवल उनके साथ ही नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता के साथ भी धोखा किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर-पश्चिम संसदीय क्षेत्र की जनता इसका जवाब भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस की जमानत जब्त कराकर देगी।
उदित राज ने संवाददाता सम्मेलन में अपने पांच साल के कामों का लेखा-जोखा पेश करते हुए कहा कि उन्होंने पांच साल में जितना काम किया है, उससे ज्यादा दिल्ली के किसी भी सांसद ने नहीं किया है। इसका प्रमाण सांसद निधि की सरकारी वेबसाइट पर उलब्ध है। उदित राज ने कहा कि कुल 26.41 करोड़ रुपये केवल सांसद निधि के ही खर्च किए, इसके अतिरिक्त केंद्र एवं राज्य सरकार के माध्यम से भी हजारों करोड़ का काम कराया है।
उदित राज ने कहा कि अब वह कांग्रेस के साथ है और चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है। उसके बावजूद क्षेत्रवासियों के लिए भविष्य में भी सप्ताह में दो दिन सोमवार और बुधवार को जनता दरबार के माध्यम से जुड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि अब समय बदल चुका है और जनता सब देखती-समझती है और जनता को कितना दुख पहुंचा है। इसका अंदाजा भाजपा की चुनावी बैठकों में खाली कुर्सियों को देखकर साफ-साफ देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में उत्तर-पश्चिम सीट से उम्मीदवार राजेश लिलोथिया के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़े हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.