उत्थान चरिटेबल ट्रस्ट की महिलाओं ने ड्रिप ने मिलकर मनाया महिला दिवस
चंडीगढ़:इस अवसर पर फाउंडर् नीलम सोनी, प्रेसिडेंट अनुराधा पूरी ने मुख्य अतिथि शशि गुप्ता व बेनु राव ,गेस्ट ऑफ ओनेर विजय लक्ष्मी कुमार और डॉ सीमा गर्ग को ट्रोफी से सम्मानित किया।उत्थान चरिटेबल ट्रस्ट की फाउंडर् नीलम सोनी जी ने सभी बॉडी मेंबर्स को उनके काम की सराहना करते हुए उन्हें अवार्ड दे कर सम्मानित किया और कार्यक्रम में आई सभी महिलाओं को पटका दे कर उनका उत्साह बढ़ाया। नृत्य, संगीत,और तंबोला का सबने आनंद उठाया। संगीता नागपाल, रेखा, बेनू राव , इंदु गर्ग ने सगीत, नृत्य और कवितागान् से सबका मन मोह लिया। कार्य क्रम के अंत में प्रेसिडेंट अनुराधा पूरी ने सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रजनी जैन व सतविंदर् कौर, ट्रस्टी वीना आरोड़ा, जेनरल सैकेटरी मीनू अलावादी, सैकेटरी तम्मना कथूरिया व गुरजीत कौर ,मार्केटिंग हेड अभी दीवान को संस्था मे किये गए उनके योगदान केलिए धन्यवाद किया।