उत्थान चेरिटबल ट्रस्ट ने गरीब लोगों को गरम कपड़े ओर कम्बल बाँटे

चंडीगढ़ । उत्थान चेरिटबल ट्रस्ट की तरफ से ठिठुरती ठंड से बचाने के लिए  मनसा देवी गौशाला में गरीब लोगों को गरम कपड़े ओर कम्बल बाँटे गए और  बच्चों  को बिस्किट के पैकेट भी दिए । इस में उत्थान चेरिटबल ट्रस्ट की फ़ाउंडर नीलम सोनी जी , प्रेसिडेंट अनुराधा पूरी जी , सीन्यर वाइस प्रेसिडेंट रजनी जैन जी, ट्रस्टी वीना अरोरा जी, अनुपमा जी और सुमन अरोरा जी ने मिलकर यह सेवा की । प्रधान अनुराधा पूरी जी का कहना है की हमारी संस्था आगे भी समाज हित में ऐसे कार्य करती रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.