उद्योग विभाग में सीपीएस रहे शर्मा ने नहीं किया उद्योगों का भला : संजीव खन्ना
भाजपा प्रत्याशी पहुंचे हंसा इंडस्ट्रीयल पार्क
डेराबस्सी इलाके में किया जनसभाओं को संबोधित
डेराबस्सी । डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संजीव खन्ना ने हलका विधायक एन के शर्मा को घेरते हुए कहा है कि उद्योग विभाग में सीपीएस रहने के बावजूद उन्होंने डेराबस्सी के औद्योगिक विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। सीपीएस रहते हुए उन्होंने केवल अपना व अपने चहेतों का ही विकास किया। संजीव खन्ना आज चुनाव प्रचार के दौरान डेराबस्सी के हंसा औद्योगिक पार्क में उद्योगपतियों तथा क्षेत्र वासियों से रूबरू थे। उन्होंने कहा कि डेराबस्सी के उद्योग तथा उद्योगपति आज भारी संकट झेल रहे हैं। अकाली दल की सरकार में उद्योग विभाग के सीपीएस रहने के बावजूद शर्मा यहां न तो कोई बड़ा उद्योग लेकर आए और न ही उद्योगपतियों की समस्याओं का समाधान किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पंजाब भाजपा द्वारा जारी किए गए 11 सूत्रीय विकास एजेंडे में औद्योगिक विकास को सबसे टॉप पर रखा गया है। पंजाब में भाजपा की सरकार आते ही डेराबस्सी के उद्योगों का खोया हुआ गौरव बहाल किया जाएगा।इस मौके पर डेराबस्सी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान राकेश रतन अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश गांधी, रजनीश बहल,भूपेश अग्रवाल, विपिन मल्होत्रा, प्रदीप राणा,डॉ.पुष्कर भाटिया,राकेश कुमार, मंडल युवा प्रधान अमन राणा, पूर्व पार्षद रविंदर बत्तरा, मंडल अध्यक्ष टोनी सैनी, उत्तराखंड प्रकोष्ठ के प्रधान बसंत कुमार, समीन खान, दिलबाग सिंह, चमन सिंह, जगजीत सिंह, अमरजीत सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।