उपायुक्त एवं डीएलआईएमसी के अध्यक्ष ने जिला स्तरीय कार्यान्वयन और निगरानी समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की
-पैक्स का कम्प्यूटराईजेंशन व बचे पैक्स का आॅडिट दस दिन में करवाने के दिये निर्देश
पंचकूला। उपायुक्त एवं डीएलआईएमसी के अध्यक्ष श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यान्वयन और निगरानी समिति की पहली बैठक डीएलआईएमसी के सदस्य, डीडीएम और सदस्य संयोजक व पैक्स के प्रतिनिधियों के साथ हुई। बैठक में उपायुक्त ने पैक्स का कम्प्यूटराईजेंशन व बचे पैक्स का आॅडिट दस दिन में करवाने के निर्देश दिये।
उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला जिला में बरवाला, मानक टाबरा, रामगढ़, मौली, गनौली, ककड़ माजरा, रत्तापुर, पपलोहा, मोरनी, खडक मंगोली और रायपुररानी कुल 11 पैक्स है। इनमें से 10 पैक्स के आॅडिट हो चुके है। उन्होंने अधिकारियों को बाकि बचे एक पैक्स का जल्दी से जल्दी आॅडिट करवाने और सभी पैक्स का 10 दिन के अंदर कम्प्यूटराईजेशन करवाने के निर्देश दिये ताकि कार्यों में पारदर्शीता और एक्यूरेट डाटा प्राप्त हो सके।
डीएलआईएमसी के चेयरमैन श्री कौशिक ने जिलावासियों से अपील की कि हरियाणा सरकार, नाबार्ड व केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित प्रोजैक्ट के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाये ताकि इन योजनाओं से जुड़कर जिला के लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर पंचकूला काॅपरेटिव सोसायटी बैंक के जनरल मैनेजर राममूर्ति, नाबार्ड के सहायक जनरल मैनेजर दीपक जाखड़, सहायक रजिस्ट्रार दीपक शर्मा व सभी पैक्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे।