उपायुक्त ने की वरिष्ठ नागरिकों के लिए चल रहे सेहत सेवा अभियान की समीक्षा

धर्मशाला। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डॉ.निपुण जिंदल की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिकों के लिए चल रहे सेहत सेवा अभियान के पहले चरण की दो दिन समीक्षा बैठक और कार्यशाला सम्पन्न हुई।
डॉ.निपुण जिंदल ने सेहत सेवा अभियान के पहले चरण में धर्मशाला, नगरोटा बगवां, कांगड़ा और रैत ब्लॉक के कुछ एक पंचायत समूह में काम कर रहे सेहत सेवा स्वयंसेवक कर्मियों के साथ उनके काम-काज और अनुभव पर विचार विमर्श किया और उनके काम-काज की सराहना की।
उपायुक्त ने इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत वर्ष 2022-23 के भीतर दूसरे चरण में 180 और पंचायतों में 360 सेहत सेवा स्वयंसेवक कर्मियों के चयन और प्रशिक्षण की योजना बनाने के निर्देश दिये। दूसरे दिन लड़कियों के लिए आईसीटी दिवस के मौके पर 30 सेहत सेवा स्वयंसेवक कार्यकर्ता को सूचना, संचार प्रौद्योगिकी पर टेलीहेल्थ का प्रशिक्षण दिया गया और अव्वल तीन स्वयंसेवकों को स्मार्ट फोन-टैब प्रदान किये गये।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.गुरदर्शन गुप्ता, कल्याण विभाग, जिला कौशल समिति, क्षेत्रीय स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, रेडक्रॉस और एजुकेयर एनजीओ के स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे और तमाम विषयों की समीक्षा कर अपने बहुमूल्य सुझाव दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.