उपायुक्त ने लिया शहर के नालों की साफ सफाई कार्य का जायजा, दिए कड़े निर्देश
भिवानी। उपायुक्त श्री आरएस ढिल्लो ने वीरवार को बरसात के मौसम को देखते हुए शहर के सेक्टर-13, हालुवास गेट, देवसर चुंगी आदि विभिन्न स्थानों पर बने स्ट्रॉम वाटर डिस्पोजल स्टेशन, बूस्टिंग स्टेशन व नालों की साफ-सफाई कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बावड़ी गेट, दादरी गेट पर लोगों की जलभराव से संबंधित समस्याएं भी सुनी। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्ट्रॉम वाटर डिस्पोजल स्टेशन, बूस्टिंग स्टेशन व नालों की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने सबंधित अधिकारियों को बरसाती पानी निकासी को लेकर किए जा रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर अपडेट करने के भी निर्देश दिए।
मानसून सीजन के मद्देनजर उपायुक्त श्री आरएस ढिल्लो वीरवार सुबह 9 बजे शहर का जायजा लेने निकले। उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल, एसडीएम भिवानी संदीप अग्रवाल, सीईओ जिला परिषद कुशल कटारिया सहित शहरी स्थानीय निकाय, पब्लिक हैल्थ, हुडा, लोकनिर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी दौरास कार्यक्रम में उपस्थित थे।
उपायुक्त ने सबसे पहले चिडिय़ाघर रोड़ पर स्थित एसटीपी स्टेशन का मुआयना किया और वहां से गंदे पानी की निकासी के संदर्भ में उपस्थित अधिकारियों से समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने सेक्टर-13 की मेन मार्केट के आसपास जहां पर जलभराव की समस्या अधिक रहती है, में जाकर वहां पर प्रस्तावित नए डिस्पोजल सिस्टम की प्रगति की समीक्षा की और हुडा के अधिकारियों को इस कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बीच सेक्टर के किसी भी क्षेत्र में यदि बरसाती पानी इक्_ïा होता है तो उसको तुरंत निकालने के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने उपस्थित जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्य की सप्ताहिक रिपोर्ट उनके कार्यालय में नियमित रूप से पंहुचाए।
तत्पश्चात उपायुक्त श्री ढिल्लो ने महम रोड़ विद्यानगर व बड़ चौक में बरसाती पानी निकासी का जायजा लिया। उन्होंने ढ़ाणा रोड़ पर बने स्ट्रॉम वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, देवसर चुंगी, शिव नगर कॉलोनी व रोहतक रोड़ पर डिस्पोजल प्लांट का मुआयना किया तथा विकास नगर, बावड़ी गेट, दादरी गेट, हालुवास गेट तथा बस स्टैंड आदि स्थानों पर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में जलभराव की समस्या के निपटान के लिए हर जरूरी कदम समय रहते उठाएं। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सबंधित विभाग के अधिकारी जनरेटर सैट, पम्प सैट तैयार रखें। ऐसे स्थान जहां डीजल पम्प लगाना संभव न हो वहां ट्रैक्टर ईंजन का प्रबंध करना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त श्री ढिल्लो ने निरीक्षण के दौरान बावड़ी गेट व दादरी गेट पर मौजूद लोगों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या नहीं रहने दी जाएगी, प्रशासन इस सम्बन्ध में हर आवश्यक कदम उठा रहा है। उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें ताकि प्लास्टिक के वजह से नाले जाम न हों। उपायुक्त ने नाले की साफ-सफाई के दौरान निकले कचरे को एक निश्चित स्थान पर डंप करने के भी निर्देश दिए।