उपायुक्त पंचकूला श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में निपुण हरियाणा के तहत जिला स्टीयरिंग कमेटी का हुआ गठन
उपायुक्त ने विद्यालयों में नियमित रूप से विशेष मॉनिटरिंग व मेंटोरिंग सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
पंचकूला। जिला के सभी प्राथमिक विद्यालयों में निपुण हरियाणा अभियान के अंतर्गत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता (एफ एल एन) के बेहतर इम्प्लीमेंटशन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त पंचकूला श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में जिला स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया। उपायुक्त पंचकूला ने कक्षा एक से तीन तक के सभी विद्यार्थियों को कक्षा अनुसार मूलभूत साक्षरता एवं मूलभूत संख्यात्मकता प्राप्ति हेतु चलाए जा रहे इस महत्त्वकांक्षी अभियान में स्टीयरिंग कमेटी के सभी सदस्यों एवं डिस्ट्रीक प्रोजैक्ट इम्पलीमेंटशन यूनिट व ब्लॉक प्रोजैक्ट इम्पलीमेंटशन यूनिट को उनके कार्यों एवं जिम्मेदारियों अनुरूप पूर्ण सहयोग हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यालयों में नियमित रूप से विशेष मॉनिटरिंग व मेंटोरिंग सुनिश्चित करवाने, टी एल एम, टी एल ई का बेहतर उपयोग हेतु शिक्षा विभाग को निर्देश दिए।
इससे पूर्व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने एफ एल एन मिशन के अंतर्गत जिले के सभी विद्यालयों में चल रही प्रगति से सभी सदस्यों को अवगत करवाया ।जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिन्द्र कुमार ने पीपीटी के माध्यम से एफ एल एन मिशन अभियान के विषय में अभियान परिचय, कार्ययोजना, एफ एल एन में अभी तक किये गए कार्य एवं स्टीयरिंग कमेटी के कार्य एवं उतरदायित्व को विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया। बैठक में जिला स्टीयरिंग कमेटी के अन्य सदस्यों- अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक,सी ई ओ जिला परिषद एवं सिटी मैजिस्ट्रेट गौरव चौहान,जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डाइट प्रधानाचार्य महा सिंह सिंधु,जिला प्रोगाम अधिकारी डब्लू सी डी आरु वशिष्ठ, जिला बालकल्याण अधिकारी भगत सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी अंजू ग्रोवर एवं कुलभूषण शर्मा, डिप्टी सी एम ओ पंचकूला, पी ओ जिला परिषद सुमन छिकारा एवं जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिंन्द्र कुमार ने भी भाग लिया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश चौहान, पवन जैन, पूनम गुप्ता एवं बिमलेश के अतिरिक्त डाइट से अजय भरद्वाज, संपर्क फाउंडेशन एवं एल एल एफ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।