उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस का किया निरीक्षण

पंचकूला। उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज नवीन लघु सचिवालय के भवन में स्थित ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस का मासिक निरीक्षण किया और वेयरहाउस पर लगे ताले की सील चैक की। इस अवसर पर उन्होंने ईवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरा, बिजली की व्यवस्था और अग्निशमन यंत्रों की जांच भी की। इसके उपरांत उपायुक्त ने फस्ट लैवल चैकिंग रूम का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने वेअरहाउस के बाहर तैनात गार्द का भी निरीक्षण किया तथा सुरक्षा उपायों की जानकारी ली। उपायुक्त ने निरीक्षण रजिस्टर और मासिक जांच रिपोर्ट पर हस्ताक्षर भी किये। इस मासिक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जिला प्रशासन के अधिकार में रखी गई इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है ताकि यह चैक किया जा सके कि मशीने सुरक्षित हैं। इस अवसर पर चुनाव कार्यालय के नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार तथा चुनाव सहायक अजय राठी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.