उभयलिंगी व्यक्तियों के अधिकारों और अनियमित जमा पूंजी से जुड़े विधेयक लोकसभा में पेश
नई दिल्ली । लोकसभा में शुक्रवार को उभयलिंगी व्यक्तियों के अधिकारों के संरक्षण और अनियिमित जमा-पूंजी योजनाओं पर रोक लगाने संबंधित विधेयक पेश किए गए।
समाजिक कल्याण एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने उभयलिंगी व्यक्तियों के अधिकारों के संरक्षण और उनके कल्याण तथा उनसे संबद्ध मुद्दों पर तैयार उभयलिंगी व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) विधेयक, 2019 विधेयक पेश किया। इस विधेयक को 17 दिसंबर, 2018 को लोकसभा ने 27 संशोधनों के साथ पारित किया था। दो वर्ष पूर्व सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। इसके अंतर्गत एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति को ‘पुरुष’ और ‘महिला’ को अलग पहचान का अधिकार देता है।
विधेयक के माध्यम से ट्रांसजेंडर को भी सामाजिक जीवन, शिक्षा और आर्थिक क्षेत्र में आज़ादी से जीने का अधिकार मिलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चिटफंड योजनाओं पर पाबंदी लगाने से जुड़ा ‘अनियमित जमा योजना प्रतिबंध विधेयक, 2019’ पेश किया। विधेयक के माध्यम से चिटंफंड जैसी योजनाओं को लाना और उसका प्रचार करना दंडनीय अपराध होगा।