ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर कूड़ा डाले जाने के विरोध में शनिवार को होगा प्रदर्शन
ऋषिकेश । कूड़े के विरोध में नगर की संयुक्त संघर्ष समिति कि बैठक में शुक्रवार को निर्णय लिया गया कि शनिवार को तहसील में प्रदर्शन कर उप जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा।
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को त्रिवेणी घाट पर एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान गोविंद नगर हीरालाल मार्ग की संयुक्त संघर्ष समिति ने एक स्वर में ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर कूड़ा डालने का विरोध किया। समिति ने कहा कि नगर निगम अगर बारिश शुरू होने से पहले कूड़ा डालना बंद नहीं करेगा तो नगर में संक्रामक रोग फैल सकता है। पूर्व सभासद हरिश आनंद ने बताया कि उन्होंने न्यायालय में ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर कूड़ा डाले जाने के विरोध में वाद दायर किया है। इसी के साथ मुख्यमंत्री को भी इसकी शिकायत की गई है जिसके जवाब में नगर निगम के अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को गुमराह किया है। सभी वक्ताओं ने एक स्वर से कूड़ा डाले जाने का विरोध करते हुए शनिवार को उप जिला अधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन कर एक ज्ञापन दिए जाने का निर्णय लिया।