एंटी नारकोटिक्स सेल नें पकडी अवैध देशी व अंग्रेजी शराब, 1 काबू

पंचकूला। पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध कार्य करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु स्पेशल अभियान की शुरुआत की हुई है जिस अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें कल दिनांक 27 नवम्बर को अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुरदीप सिंह हनी पुत्र रणजीत सिंह वासी झोलूवाल पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 27 नवम्बर 2022 को एंटी नारकोटिक्स सेल को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यकित जो कि अवैध शराब की तस्करी का काम करता है जिस बारें सूचना प्राप्त करके पुलिस नें सुरजपुर के पास नाकाबंदी करते हुए कार सहित एक व्यकित को काबू किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी गुरदीप सिहं उर्फ हनी पुत्र रणजीत सिहं वासी गांव जोहलूवाल थाना पिजौंर के पास से 120 देसी शराब की बोतल तथा 60 अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की गई । गिरफ्तार किये गये आऱोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

इसके अलावा पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 21 प्रीतम सिंह के द्वारा अवैध शराब सहित सेक्टर 21 से आरोपी राजेन्द्र पुत्र लखनपाल वासी गाँव मेहश पुर सेक्टर 21 पंचकूला तथा डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा अवैध शराब सहित आरोपी रमनदीप पुत्र किना वासी गाँव बीढ घग्घर पंचकूला को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास अवैध कुल 54 क्वार्टर बरामद करके आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.