एएनए ग्रुप की शानदार पहल अब कई अन्य धर्म स्थलों पर फ्री घूम सकेंगे

जगदीप (पंचकूला)l  सेवानिवृत और बुजुर्गों के लिये लाला अमरनाथ अग्रवाल ग्रुप की ओर से शुरु की गई फ्री एसी धार्मिक बस यात्रा से रुट्स में वृद्धि कर दी गई है। लोगों की मांग को देखते हुए बस यात्रा प्रबंधन समिति ने फैसला किया है कि अब लोगों को मां शकुंबरी देवी, कपाल मोचन, बद्री एवं केदार एवं ब्रहम सरोवर कुरुक्षेत्र एवं मंदिर, मारकंडा मंदिर के दर्शन करवाये जायेंगे। इससे पहले बस वृंदावन, हरिद्वार, आनंदपुर साहिब, ज्वालाजी, चिंतपूर्णी, नैना देवी, अग्रोहा एवं सालासर धाम, स्वर्ण मंदिर, दुर्गायाना मंदिर एवं जलियांवाला बाग ही लेकर जाती थी। मई माह से यह बस यात्रा में अब नये स्थानों पर भी जाएगी। अब तक सैंकड़ों लोग विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन कर चुके हैं। इन बुजुर्गों को बस शनिवार को लेकर जाती है और दर्शन करवाने के बाद रविवार को वापिस छोड़ देती है। लोग श्रीमाता मनसा देवी गौधाम पंचकूला में आकर भी बुकिंग करवा सकते हैं। 

लाला अमरनाथ अग्रवाल धार्मिक स्थल यात्रा के प्रबंधक कुलभूषण गोयल ने बताया कि इस निशुल्क धार्मिक यात्रा के लिए मई माह के धर्म स्थलों की शैड्यूल जारी कर दिया गया है। जिसमें 4-5 मई को वृंदावन, 11 मई को मां शकुंबरी देवी, कपाल मोचन, बद्री एवं केदार, 18-19 मई को  सालासर, अग्रेाहा, 26 मई को ब्रहम सरोवर कुरुक्षेत्र एवं मंदिर, मारकंडा मंदिर के दर्शन करवाये जायेंगे। जो भी इच्छुक हैं, वह 9216115297, 8529012345 पर संपर्क कर सकते हैं। कुलभूषण गोयल ने बताया कि लोगों को पहले बताया दिया जाता है किस सप्ताह बस कौन से धार्मिक स्थल पर जाएगी। उसी हिसाब से बुजुर्ग अपने पसंदीदा धर्म स्थल पर जाने के लिए मन बना लेते हैं। हर सप्ताह इस बस सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाता है। जिसके बाद श्रीमाता मनसा देवी गौधाम से धार्मिक बस यात्रा का जत्था शनिवार को विधिवत पूजन के बाद रवाना हो जाता है। अमरनाथ अग्रवाल धार्मिल स्थल यात्रा में वृंदावन, आनंदपुर साहिब, मां चिंतपूर्णी, ज्वाला जी, मां नैना देवी, अग्रोहा धाम एवं सालासर बाला जी के दर्शन करवा रहे हैं। बुजुर्गों का उत्साह भी इस यात्रा के प्रति देखते ही बन रहे हैं। हर सप्ताह बुकिंग फुल चल रही है और कुछ बुजुर्ग तो दो महीने पहले ही अपनी रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.