एक्शन में महापौर कुलभूषण गोयल

सेक्टर 19 अंडरपास सहित कई सेक्टरों का किया दौरा
बरसात में सड़कों पर तैनात रहेंगे नगर निगम कर्मचारी
जहां पानी इक्ट्ठा होगा,वहां तुरंत पानी की निकासी की जाएगी
रोड गलियों को तुरंत साफ कर मलबा निकालने का दिया निर्देश

पंचकूला।सोमवार को हुई बारिश के बाद कुछ जगहों पर पानी खड़ा होने की शिकायत आने पर पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल एक्शन मोड में दिखे। महापौर कुलभूषण गोयल नगर निगम और पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के अधिकारियों के साथ विभिन्न सेक्टरों का दौरा करने पहुंचे। महापौर कुलभूषण गोयल ने सेक्टर 19 रेलवे अंडरपास का निरीक्षण किया, जिसके अंदर थोड़ा सा पानी खड़ा था। नगर निगम के सुपरिटेंडेंटिंग इंजीनियर विजय गोयल ने बताया कि यह पानी अंडरपास के ऊपर कुछ जगहों पर स्टील की चादरें ना लगने के कारण अंदर आ गया है। गोयल के मुताबिक अंडरपास के ऊपर साइड में कुछ लगनी बाकी हैं, जिसके लगने के बाद बरसात में सीधे पानी अंदर नहीं आएगा। महापौर ने तुरंत चादरें लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंडरपास में यदि सड़क से पानी अंदर आता है, तो उसके लिए बरसात के दिनों में एक संपबैल बनाकर एक पंप लगाकर पानी की निकासी भी करवाई जाए। लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या आई, तो संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने अंडरपास के साथ गुजर रही सड़कों की रोड गलियों को साफ करने के निर्देश दिए, ताकि पानी का बहाव अंडरपास की तरफ ना हो और आसानी से पानी निकल जाए। महापौर ने औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 और 2 में जहां भी मलबा इक्ट्ठा है, उसे उठाने के निर्देश दिए। साथ ही जिन जगहों पर स्ट्रार्म वाटर लाइनें बंद पड़ी हैं, उन्हें जेसीबी लगाकर सफाई करवाने को कहा। सेक्टर 20 में भी महापौर निरीक्षण किया, जहां पर कहीं ज्यादा पानी इक्ट्ठा नहीं दिखाई दिया। एक्सइएन प्रमोद कुमार ने बताया कि बरसात के बाद 15-20 मिनट के लिए सड़कों पर पानी इक्ट्ठा हो गया था, जोकि बाद में खुद ही निकल गया। एक सोसाइटी के आगे पानी इक्ट्ठा था, जिसे निकालने के लिए कर्मचारी लगा दिए थे। महापौर ने नगर निगम इंजीनियरिंग विंग और सेनिटेशन विभाग को निर्देश दिए कि जहां पर भी पानी इक्ट्ठा होने की शिकायतें हैं, वहां पर अतिरिक्त कर्मचारी लगाकर उन्हें क्लीयर करवाया जाए, नियमित सफाई करवाई जाए, रोजाना मलबा उठवाया जाए। इस दौरान एसई विजय गोयल, एक्सइएन सुमित मलिक, प्रमोद कुमार सहित एसडीओ, जेई एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.