एक बार फिर उठा झज्जर-रोहतक जलाने का मामला

रोहतक में जली दुकानों का मामला आज एक बार फिर से उठा। बुधवार को झज्जर में हुई झज्जर,10 अप्रैल   मौजूदा लोकसभा चुनावों में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान झज्जर व पन्ना प्रमुखों की बैठक में स्वयं प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने पन्ना प्रमुखों को जीत के टिप्स देते हुए इस मामले को उठाया और कहा कि इन चुनावों में झज्जर व रोहतक जलवाने वालों का याद रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने पन्ना प्रमुखों से वोट मांगने के टिप्स देते हुए कहा कि वोट मांगते समय उन्हें एक तरह से एयरहोस्टेस की तरह मुस्कराना होगा। जिस मतदाता ने उनकी हंसी में हंसी मिला दी वह वोटर आपका होगा और जो नहीं मुस्कराया समझो वह अभी समय लेगा। धनखड़ ने पन्ना प्रमुखों को आगाह करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है और इस पर्व में मतदाता की पूजा होती है। इसलिए सभी पन्ना प्रमुख मतदाता से नजरें चुराकर नहीं बल्कि नजरें मिलाकर ही बात करे। मतदाता को उसका नाम लेकर पुकारे और नाम न पता हो तो पूछकर ही दरवाजा खटखटाएं। उन्होंने पन्ना प्रमुखों से यह भी आहवान किया कि वोट मांगते समय बेशक वह अपना स्टैंडर्ड घटा लेना, लेकिन मतदाता का बढ़ाना कतई नहीं भूलना। वोट मांगने के दौरान एक ही मुद्दा हो कि मोदी जी को जिताना है। धनखड़ ने यह भी कहा कि जीत का एक ही मंत्र है मोदी,मोदी और मोदी। पन्ना प्रमुखों की बैठक में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह,जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल,जिला सचिव मनीष बंसल,पालिका उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग,सुनीता चौहान भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.