एक साल का हुआ चंडीगढ़ बर्ड पार्क, एडवाइजर और उनकी पत्नी ने मकाओ को बाजू पर बिठाया, काफी टेबल बुक लांच

चंडीगढ़। बर्ड पार्क अब शहर के सबसे व्यस्त और पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस में शामिल हो गया है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। मंगलवार को बर्ड पार्क को शुरू हुए एक वर्ष पूरा हो गया। इस मौके पर फारेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट ने बर्ड पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे एडवाइजर धर्मपाल ने काफी टेबल बुक लांच की। साथ ही उन्होंने बर्ड पार्क का दौरा भी किया। इस दौरान फोरेस्ट कम होम सेक्रेटरी नितिन कुमार यादव भी मौजूद रहे। एडवाइजर धर्मपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बर्ड पार्क में रह रहे पक्षियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने फारेस्ट एंड वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट की कार्यप्रणाली पर संतोष जाहिर किया। इस दौरान चीफ कंजर्वेटर आफ फारेस्ट देबेंद्र दलाई ने एडवाइजर को बर्ड पार्क की प्लानिंग के बारे में जानकारी दी। नई चीजें जोड़ने की बात बताई।
इस दौरान फोरेस्ट कम होम सेक्रेटरी नितिन कुमार यादव भी मौजूद रहे। एडवाइजर धर्मपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बर्ड पार्क में रह रहे पक्षियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने फारेस्ट एंड वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट की कार्यप्रणाली पर संतोष जाहिर किया। इस दौरान चीफ कंजर्वेटर आफ फारेस्ट देबेंद्र दलाई ने एडवाइजर को बर्ड पार्क की प्लानिंग के बारे में जानकारी दी। नई चीजें जोड़ने की बात बताई। बर्ड पार्क की एनिवर्सरी पर एडवाइजर धर्मपाल और उनकी पत्नी ने मकाओ की अठखेलियां देखी। एडवाइजर ने अपनी बाजू पर मकाओ को बिठाया। एनिवर्सरी के मौके पर स्कूल के बच्चे भी बड़ी संख्या में बर्ड पार्क पहुंचे। उन्होंने पार्क में पक्षियों के साथ खूब मस्ती की। देखा कि पक्षी कैसे चहक रहे हैं। स्कूल स्टूडेंट्स के साथ टूरिस्ट भी सुबह से ही बर्ड पार्क पहुंचना शुरू हो गए थे। दिनभर यह सिलसिला जारी है।
बता दें कि 16 नवंबर 2021 को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की पत्नी सविता कोविंद ने बर्ड पार्क का उद्घाटन किया था। उन्होंने उद्घाटन के बाद बर्ड पार्क को घूमकर भी देखा था। इस दौरान इसे जीवन का बेहद शानदार अनुभव बताया था। तभी से अब तक बर्ड पार्क को साढ़े चार लाख लोग देख चुके हैं। बर्ड पार्क सप्ताह में पांच दिन पर्यटकों के लिए ओपन रहता है। सोमवार और मंगलवार को बंद रखा जाता है। इन दिनों में मेंटेनेंस और दूसरे कार्य होते हैं। बर्ड पार्क में पांच साल तक के बच्चों की एंट्री निशुल्क है। पांच से 12 साल तक 30 रुपये और इससे ऊपर के लोगों की 50 रुपये टिकट लगती है। यहां ऑनलाइन यूपीआइ मोड से भी टिकट खरीद सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.