एचआरटीसी बस में पकड़ी अफीम की खेप, दो गिरफ्तार
शिमला। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी का कारोबार तेजी से फैल रहा है। पुलिस ने चैपाल उपमंडल के नेरवा क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान एचआरटीसी बस में सफर कर रहे दो यात्रियों से 3.884 किलोग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपित नेपाली मूल के हैं। इनकी पहचान रूक्कुम बहादुर और सोम बहादुर के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेरवा पुलिस के दल मंगलवार शाम झामरी में नाका लगा रखा था। इसी बीच हरिद्वार से शिमला की तरफ जा रही एचआरटीसी संख्या एचपी 63ए-2649 को तलाशी के लिए रोका। इसी दौरान बस में सफर कर रहे दो यात्री घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन पुलिस के जवानों ने उन्हें दबोच लिया और उनके बैग से उक्त मात्रा में अफीम बरामद की। पुलिस ने उसी समय आरोपितों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। जबकि अफीम को भी कब्जे में ले लिया। चैपाल के उपपुलिस अधीक्षक संतोष शर्मा ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने हरिद्वार से शिमला जा रही एचआरटीसी की बस में सवार नेपाली मूल के दो यात्रियों से अफीम बरामद किया है। आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।