एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने टीवी टुडे में 2.1 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी
 नई दिल्ली/मुम्बई । एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने मीडिया दिग्गज टीवी टुडे में 2.1 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है। इससे एचडीएफसी म्यूचुअल फंड हाउस की टीवी टुडे में शेयरधारिता 7.16 फीसदी से बढ़कर 9.26 फीसदी हो गई है।
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड द्वारा हिस्सेदारी बढ़ाए जाने की खबर का टीवी टुडे के शेयर भाव पर सोमवार को अच्छा असर पड़ा है। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में टीवी टुडे का शेयर 297.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में हल्की बढ़त के साथ 298.00 रुपये पर खुलकर अभी तक के कारोबार में 306.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
इस भाव पर कंपनी की बाजार पूंजी 1,814.29 करोड़ रुपये है। जबकि पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 435.95 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 237.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।  
 
                                         
                                         
                                         
                                        