एडवाइजर साहब ,”आप हर महीने आया करो “

प्रशासक के सलाहकार के दौरे की खबर मात्र से सड़कें व शहर की एंट्री प्वाइंट चमकी

चंडीगढ़| प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल(आईएएस) के मणिमाजरा दौरे की भनक लगते ही हर विभाग के अफसर चौकस हो गए व शहर के एंट्री प्वाइंट की त्वचा ऐसे निखर गई जिसे देख ऐसा लग रहा था मानो जैसे विदेश में आ गए हों,हर कोना इतना साफ झलक दे रहा था मानो रोजाना देखभाल होती हो | यहां तक कि बदबूदार गंदे पानी से तर बतर नाले का सौंदर्यकरण ऐसा दिखा जैसे यहां गंदगी कभी होती ही नहीं ,और तो और कानून व्यवस्था को धत्ता बताती व पूरी तरह प्रदूषण युक्त मोटर मार्केट के किनारो का सौंदर्यकरण ऐसा किया गया मानो यह मोटर मार्केट नही बल्कि सुंदर शहर के एंट्री प्वाइंट का खूबसूरत एरिया हो | ऐसे में स्थानीय लोगों द्वारा ये कहते भी सुना गया कि “काश सलाहकार साहब रोजाना यहां से गुजरे ताकि यहां का सौंदर्यकरण कायम रहे |”लेकिन एडवाइजर साहब किसी कारणवश नहीं आ पाए |

Leave a Reply

Your email address will not be published.