एफआईआर रद्द कराने के लिए प्रियंका शर्मा के परिजनों की सुप्रीम कोर्ट में अर्जी
नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फोटोशॉप्ड इमेज शेयर करने के कारण जेल भेजी गई बीजेपी की महिला नेता प्रियंका शर्मा के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट कोर्ट कल यानि 14 मई को इस याचिका पर सुनवाई करेगा। इस फोटोशॉप इमेज में ममता को मेट गाला इवेंट में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की लुक की तरह दिखाया गया है। इस मामले में प्रियंका शर्मा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। प्रियंका शर्मा ने जमानत देने की भी मांग की है।