एफआईएच वूमेन्स सीरीज : 18 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम घोषित

नई दिल्ली । हॉकी इंडिया ने हिरोशिमा की मेजबानी में 15 जून से शुरू हो रहे एफआईएच वूमेन्स सीरीज फाइनल्स के लिए बुधवार को18 सदस्यीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान रानी को सौंपी गई है, जबकि सविता को उपकप्तान बनाया गया है।

भारतीय टीम पूल ए में पोलैंड,उरूग्वे और फिजी के साथ शामिल है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 15 जून को उरूग्वे के खिलाफ करेगी। पूल बी में जापान, चिली, रूस और मैक्सिको हैं।

भारतीय टीम को लेकर मुख्य कोच सजोर्ड मारिजने ने कहा कि हमारे पास युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ एक अच्छी संतुलित टीम है। डिफेंडर निशा घायल रीना खोकर की जगह लेंगी। उन्होंने प्रशिक्षण में दिखाया है कि वह इस स्थिति के योग्य है और अपनी भूमिका को निभाती है और अपेक्षा के अनुरूप कार्य करती है। मेरा मानना है कि अंतरराष्ट्रीय पदार्पण में वह अच्छा प्रदर्शन करेगी।

भारतीय टीम इस प्रकार है- गोलकीपर : सविता (उपकप्तान), रजनी इतिमारपू।

डिफेंडर : दीप ग्रेस इक्का, निशा, गुरजीत कौर, सलीमा टेटे, सुनीता लाकरा।

मिडफील्डर : मोनिका, निक्की प्रधान,लिलिमा मिंज, नेहा गोयल, सुशीला चानू पुखरबम।

फॉरवर्ड्स : रानी (कप्तान), वंदना कटारिया, नवजोत कौर, नवनीत कौर, लालरेमसिआमी, ज्योति।

Leave a Reply

Your email address will not be published.