एबीवीपी ओडिसा के प्रभावित छात्रों के लिए 17 तक चलाएगा अभियान
नई दिल्ली । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ओडिसा में चक्रवाती तूफान फानी से प्रभावित छात्रों की मदद के लिए 17 मई तक अभियान चलाएगा।एबीवीपी ने देश भर में लोगों के बीच ओडिसा के छात्रों की मदद के लिए अभियान शुरू किया है। हाल ही में फानी के कारण ओडिसा में 5000 शैक्षिक संस्थान बरबाद हो गए, जिसकी वजह से वहां के छात्रों की शिक्षा व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है। इसके मद्देनजर एबीवीपी ने पुरी एवं भुवनेश्वर जैसे जिलों के लिए देश भर के छात्रों को जोड़ते हुए 17 मई तक राहत कार्य के लिए अभियान चलने का निर्णय किया है।एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री आशीष चौहान ने कहा है कि ओडिशा के पुरी तथा भुवनेश्वर क्षेत्र बहुत बुरी तरह फानी से प्रभावित हैं। पांच हजार से अधिक शिक्षण संस्थानों को नुक़सान हुआ है। एबीवीपी सभी छात्रों के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए देश भर के शिक्षकों तथा छात्रों से आग्रह करती है कि 17 मई तक चलने वाले इस अभियान में अधिक से अधिक लोग जुड़कर अपना योगदान दें।