एमएसएमई के लिए सरकार बनाएगी ई-मार्केट
नई दिल्ली। सरकार जल्द ही सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए ऑनलाइन मार्केट तैयार करेगी, जिससे दुनियाभर में कहीं भी भारत के किसी गांव में तैयार होने वाला हस्तशिल्प व खादी जैसा समान खरीदा जा सकेगा।
केन्द्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को सदन में एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि सरकार ग्रामीण उद्योगों के लिए एमाज़ॉन और अलीबाबा जैसी वेबसाइट बनाने जा रही है, जिससे पूरी दुनिया में कहीं भी बैठकर समान मंगवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश है कि अगले पांच साल में सकल घरेलु उत्पाद (जीडीपी) का 50 प्रतिशत इस क्षेत्र से आए। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में 11 करोड़ लोग इस उद्योग से जुड़े हैं। आने वाले समय में इनकी संख्या 15 करोड़ तक पहुंच जाएगी।
इसी बीच कांग्रेस के कथनी और करनी में अंतर करने की बात कहने पर गडकरी ने कहा कि उन्होंने सड़क, राजमार्ग मंत्रालय में अपने किए गए दावे पूरे किए हैं। गडकरी ने कहा कि अगर वह तय लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाते हैं तो वह सदन में इसका मुद्दा उठा सकते हैं।
लोकसभा अध्यक्ष ने इस पर कहा कि अगर सदन एमएसएमई क्षेत्र में सरकार की योजनाओं को लेकर चर्चा करना चाहता है तो इसके लिए वह आधा घंटा देने को तैयार हैं।