एमसी से हुई खरीददारी की सीबीआई जांच की मांग
चंडीगढ़। पूर्व डिप्टी मेयर सतीश कैंथ ने वर्ष 2016 में एमसी की ओर से हुई सड़कों के निर्माण के समय सामग्री की क्वालिटी चेक करने के लिए मशीनरी और गाड़ियों खरीददारी की शिकायत कर सीबीआई से जांच की मांग की है। बताया जाता है कि उक्त खरीददारी तो की गई, लेकिन इसका आज तक इस्तेमाल नहीं हो रहा है। सीबीआई और विजिलेंस को दी गई शिकायत में पार्षद कैंथ ने कहा है कि मशीनरी खरीदने के बावजूद इसका प्रयोग नहीं किया गया। उलटे सड़क निर्माण में प्रयोग होने वाली सामग्री की निजी प्रयोगशाला में जांच करवाई जा रही है। उन्होंने उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जिन्होंने इस टेस्टिंग मशीन और वाहन को अपने निजी हित के लिए खरीदा था।
कैंथ का कहना है कि यह मशीनरी इस समय नगर निगम दफ्तर की बेसमेंट में धूल फांक रही है। इसके लिए एक जेईई भी तैनात है पर इसका प्रयोग नहीं किया जा रहा है। पार्षद कैथ ने शिकायत में कहा है कि मशीनरी का प्रयोग मोबाइल टेस्टिंग यूनिट के तौर पर होना था। इसके लिए एक बोलेरो गाड़ी भी खरीदने का प्रस्ताव पास हुआ था। प्रस्ताव पास होने के समय अधिकारियों ने कहा था कि यह मशीन आॅन द स्पॉट सामग्री की जांच कर सकेगी। आज तक इसका इस्तेमाल नहीं किया गया है। ध्यान रहे कि पिछले दो साल में शहर में 50 करोड़ से ज्यादा सड़कों की कारपेटिंग पर खर्चा हो चुका है। हर पांच साल में एक बार सड़क की कारपेटिंग करने का नियम है। बावजूद इसके कई सड़कों की हालत एक साल में ही खराब हो जाती है। कैथ का कहना है कि नगर निगम ने बोलेरो गाड़ी की जगह टाटा गाड़ी अपने आप खरीद ली। अपनी शिकायत में कहा है कि इस मामले की जांच की जानी चाहिए कि मशीनरी होने के बावजूद कितने सड़क का कारपेटिंग की सामग्री की जांच बाहर से निजी प्रयोगशाला में करवाई गई। शिकायत में कहा गया है कि बाहर से जांच करवाने पर ठेकेदारों को फायदा पहुंचाया जा रहा है।