एलांते मॉल ने वर्ल्ड कैंसर केयर के सहयोग से कैंसर जागरूकता और अर्ली डिटेक्शन कैंप का आयोजन किया
चंडीगढ़। अक्टूबर का महीना स्तन कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है और एलांते मॉल ने जागरूकता पैदा करने और इसका जल्द पता लगाने के लिए एक शिविर की मेजबानी करने के लिए वर्ल्ड कैंसर केयर एसोसिएशन के साथ हाथ मिलाया। 10 अक्टूबर, रविवार को वर्ल्ड कैंसर केयर चार पूरी तरह से सुसज्जित बसों और 22 डॉक्टरों की एक टीम के साथ एलांते मॉल में शिविर की मेजबानी की । इस शिविर के दौरान वे 1000 से अधिक कर्मचारियों,रिटेल पार्टनर और ग्राहकों ने हिस्सा लिया तथा अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। शिविर में लोगों ने स्तन कैंसर के लिए मैमोग्राफी, सर्विक्स कैंसर के लिए पैप स्मीयर, प्रोस्टेट कैंसर के लिए पीएसए, ओरल और गले के कैंसर की जांच, बोन डेंसिटी टेस्ट, डायबिटिक और बीपी टेस्ट करवाया। इस मौके पर डॉक्टर्स ने कैंसर रोगियों की कंसल्टेंसी भी की।