एवरेडी ने चेन्नई में बेची अपनी जमीन
नई दिल्ली । देश की अग्रणी बैटरी और टॉर्च निर्माता कंपनी एवरेडी इंडस्ट्रीज ने चेन्नई में अपनी जमीन की बिक्री की है। देश की सबसे बड़ी ड्राई-सेल बैटरी निर्माता एवरेडी इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक अमृतांशु खेतान ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि हमारा ध्यान बैलेंस शीट में ऋण कम करने पर होगा। साथ ही गैर-मूल संपत्तियों (प्रॉपर्टीज) बेचने पर विचार किया जाएगा।कंपनी ने अलवरपेट प्रॉपर्टीज को 100 करोड़ रुपये के सौदे में अपनी चेन्नई में स्थित जमीन बेच दी है।
 
                                         
                                         
                                         
                                        