एसडीएम और तहसीलदार कार्यालयों में लगाए सीसीटीवी कैमरे : डी सी
–अवाङ्क्षछत गतिविधियों की रोकथाम व निगरानी के लिए प्रशासन ने उठाए सख्त कदम
–एजेंटों से बचे आमजन, सीधे कांउटर पर जाक र लें सरकारी सेवाओं व योजनाओं का लाभ
भिवानी। सुशासन व पारदर्शी कार्यप्रणाली की नीति के तहत जिला के सभी उपमंडल अधिकारी (नागरिक ) व तहसीलदारों के कार्यालयों में जिला प्रशासन द्वारा सत्ïत निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। डी सी नरेश नरवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान हरियाणा सरकार भ्रष्टïाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। आमजन को पारदर्शी, निष्पक्ष व समयबद्घ सेवाओं व योजनाओं का लाभ देने के लिए ज्यादातर सेवाएं ऑनलाइन की हुई है। कोई भी नागरिक अब ऑनलाइन आवेदन कर अपने घर से भी सरकारी सेवाओं व योजनाओं का लाभ ले सकता है। राजस्व विभाग की ज्यादातर सेवाएं ऑनलाइन की हुई हैं। अंत्योदय सरल केंद्र व सरल केंद्रों पर लाइन का झंझट भी खत्म करते हुए टोकन सिस्टम लागू किया गया है।
डी सी ने बताया कि उपंमडल भिवानी, लोहारू, तोशाम, सिवानी के उपमंडल अधिाकारी (नागरिक) कार्यालयों व भिवानी, लोहारू, तोशाम, सिवानी, बवानीखेड़ा तहसील व उपतहसील बहल के कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब किसी भी उपमंडल अधिकारी (नागरिक) तहसीलदार के कार्यालय में बाहरी व्यक्ति एजेंट या मिडिलमैन के रूप में कार्य करता पाया गया तो सख्त कानूनन कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।