एसडीएम की अध्यक्षता में बरवाला पोल्ट्री फार्म प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक
पंचकूला- एसडीएम पंचकूला श्री चंद्रकांत कटारिया की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में बरवाला पोल्ट्री फार्म प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। श्री कटारिया ने 7 दिन में दवाईयों का लगातार छिडकाव कर मक्खियों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
बैठक में श्री कटारिया ने बरवाला ब्लाॅक सभी पोल्ट्री फार्म को अपने पोल्ट्री फार्मों में दवाईयां का छिडकाव व साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संबंधित अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ समय समय पर सभी पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि पोल्ट्री फार्मो से उत्पन्न मक्खियों द्वारा कोई इन्फैक्शन ना हो। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि कोई भी पोल्ट्री फार्म जिला प्रशासन के नियमों की अवेहलना करे तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाही की जाएगी।
एसडीएम ने लोगों से अपील की कि यदि किसी पोल्ट्री फार्म के आस पास गंदगी व ज्यादा मक्खियां होने की स्थिति मिले तो उसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दें ताकि समय रहते उक्त पोल्ट्री फार्म की जांच कर दवाईयों का छिडकाव करवाया जा सके और मक्खियों से निजात मिल सके।