एसडीएम डॉ ऋचा राठी ने जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की

-जिला के विभिन्न स्कूलों के 2500 से अधिक विद्यार्थी एक साथ वैश्विक गीता पाठ के साथ जुड़ेंगे और अष्टादश श्लोकों का उच्चारण करेंगे

-गीता चौक को विशेष रूप से सजाया जाएगा

-नगर निगम के डिजिटल बोर्डों के माध्यम से किया जाएगा गीता के श्लोकों को डिस्प्ले

पंचकूला। एसडीएम और जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की नोडल अधिकारी डॉ ऋचा राठी ने आज जिला सचिवालय के सभागार में 2 से 4 दिसंबर तक पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय के ऑडिटॉरीयम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।

डॉ ऋचा राठी ने बताया कि तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दौरान सेक्टर 7-8-5-6 स्थित गीता चैक मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा जिसे भव्य रूप से सजाया जाएगा। महोत्सव के दौरान पंचकूला गीता के श्लोकों से गुंजायमान होगा। सभी चौकों पर रिकॉर्डेड गीता के श्लोक चलाए जाएँगे। इसके साथ-साथ नगर निगम द्वारा शहर में लगाई गई डिजिटल स्क्रीन्स पर भी गीता के श्लोकों को डिस्प्ले किया जाएगा।

उन्होंने बताया की गीता जयंती महोत्सव के दौरान जिला के विद्यार्थियों द्वारा किया जाने वाला गीता श्लोकोच्चारण भी विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। गीता जयंती महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन 4 दिसंबर को प्रातः 11.45 बजे जिला के विभिन्न स्कूलों के 2500 से अधिक विद्यार्थी एक साथ वैश्विक गीता पाठ के साथ जुड़ेंगे और अष्टादश श्लोकों का उच्चारण करेंगे। गीता जयंती महोसत्व के अंतिम दिन श्रीमदभागवद्गीता तथा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं तक पर आधारित नगर शोभा यात्रा निकाली जोयगी। पंचकूला के सेक्टर 2 स्थित श्री राम मंदिर से शुरू होने वाले वाली यह शोभा यात्रा विभिन्न सेक्टरों से होते हुए सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम पर समाप्त होगी।
उन्होंने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 2 दिसंबर को महायज्ञ से किया जाएगा। महोत्सव के तीनो दिन स्कूलों व काॅलेजों के बच्चों द्वारा गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें गीता और महाभारत पर आधारित गीत, भजनं, नृत्य इत्यादि के माध्यम से हरियाणा की समृद्ध संस्कृति तथा विरासत को भलि-भांति प्रदर्शित किया जायेगा। इसके अलावा स्कूली बच्चों के लिए क्विज, पोस्टर, निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी तथा विजेताओं के पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर को श्रीमदभागवद्गीता की शिक्षाओं पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विशेष रूप से हिन्दी व संस्कृत के प्राध्यापकों और वक्ताओं द्वारा गीता पर व्याख्यान दिया जाएगा।
इस अवसर पर तहसीलददार पुन्यदीप शर्मा, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, डीईओ सतपाल कौशिक, बागवानी विभाग की कार्यकारी अभियंता निधि भारद्वाज, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, नायब तहसीलदार हरदेव नेहरा, नायब तहसीलदार अभिनव, ट्रैफिक मैनेजर व्योम शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.