एसडीएम श्रीमती ममता शर्मा ने रायपुररानी, मोरनी और बरवाला पंचायत समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को दिलाई शपथ
पंचकूला। एसडीएम श्रीमती ममता शर्मा ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला के तीन खण्डों- रायपुररानी, मोरनी और बरवाला पंचायत समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर रायपुररानी खण्ड के पंचायत समिति अध्यक्ष सतबीर सिंह व उपाध्यक्ष हरप्रीत कौर, बरवाला खण्ड के अध्यक्ष राजीव राठौर व उपाध्यक्ष विनोद कुमार और मोरनी खण्ड की अध्यक्ष निशा देवी व उपाध्यक्ष अंजना शर्मा ने ईश्वर की शपथ लेते हुए सत्य और निष्ठा से प्रतिज्ञा की कि विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखेंगे और चेयरमैन व वाईस चेयरमैन के पद के रूप में अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्ण और शुद्ध अंतःकरण से निर्वहन करेंगे तथा वे सभी सभी प्रकार के लोगों के साथ बिना किसी भय या पक्षपात, स्नेह या वैमनस्य के संविधान तथा विधि के अनुसार न्याय करने की शपथ ली। इस अवसर पर खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी रायपुररानी परमनंदन, बरवाला के बीडीपीओ विशाल पराशर, लेखाकार सुरेन्द्र कुमार तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।