एसबीआई ने जनरल इंश्योरेंस का आईपीओ लाने की योजना की रद्द
नई दिल्ली । देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक , स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपनी सामान्य बीमा इकाई एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का आईपीओ लाने की योजना रद्द कर दी है। बैंक चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में अपनी कार्ड व्यापार इकाई एसबीआई कार्ड का आईपीओ ला सकता है।एसबीआई ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर सोमवार को बताया कि पर्याप्त पूंजी होने की वजह से फिलहाल इस स्कीम को टाल दिया गया है। बता दे कि एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का आईपीओ अगले वित्त वर्ष में आना था। उल्लेखनीय है कि एसबीआई जनरल इंश्योरेंस एसबीआई और इंश्योरेंस ऑस्ट्रेलिया ग्रुप या आईएजी की संयुक्त उद्यम कंपनी है। इसमें एसबीआई की 70 फीसदी और आईएजी की 26 फीसदी शेयरधारिता है। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का बाजार मूल्यांकन 12,000 करोड़ रुपये है।
 
                                         
                                         
                                         
                                        