एस्टेट ऑफिस ने अवैध निर्माणों को ढहा दिया

चंडीगढ। एस्टेट ऑफिस चंडीगढ़ के इनफोर्समेंट विंग ने आज हाउस नंबर 3385 सेक्टर 23.डी में घर के पीछे के आंगन में किए गए अनधिकृत निर्माण के लिए एक ढहा दिया। उक्त मकान की बैक बिल्डिंग लाइन भी बैक कोर्ट यार्ड की ओर बढ़ा दी गई थी जो स्वीकृत बिल्डिंग प्लान की पुष्टि नहीं करती है। एसडीएम केंद्रीय ने एस्टेट अधिकारी यूटी चंडीगढ़ की शक्तियों का प्रयोग करते हुए 30 मार्च को उक्त भवन उल्लंघन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया और मालिकों कब्जाधारी न तो उल्लंघनों को हटाने में और न ही संशोधित भवन नक्शों को स्वीकृत कराने में विफल रहे। इसलिए एसडीएम केंद्रीय ने उक्त परिसर में अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.