ऐतिहासिक चुनाव परिणाम के साथ मोदी सरकार लेगी शपथ : नरेश वशिष्ठ

नई दिल्ली । भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नरेश वशिष्ठ ने कहा कि भाजपा पुन: सरकार बनाने जा रही है। वशिष्ठ ने बुधवार को ‘हिन्दुस्थान समाचार’ से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा व मोदी पर जनता ने वर्ष 2014 में भरोसा किया था और सेवा करने का मौका दिया था। मोदी सरकार ने पिछले पांच सालों में जनता द्वारा किए गए भरोसे को अपने काम के माध्यम से विश्वास में बदला है। जनता इसी कारण मोदी सरकार को पुन: मौका देने जा रही है।

वशिष्ठ ने कहा कि मोदी सरकार ने जिस तरह से दुनिया में देश का मान सम्मान बढ़ाया है उससे हर देशवासी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। मोदी सरकार ने पिछले पांच साल में युवा, महिला, दलित, व्यापारी, किसान सभी के लिए काम किया। वशिष्ठ ने कहा कि इस बार के परिणाम सर्वाधिक चौंकने वाले होंगे। जितनी सीटें एग्जिट पोल में भाजपा को दिखाई जा रही हैं, उससे भी अधिक सीटें भाजपा लाने जा रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल और उड़ीसा में भाजपा बहुत अप्रत्याशित सीटें जीतने जा रही है। उत्तर प्रदेश  एवं बिहार में महागठबंधन को जनता बुरी तरह नकारेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.