ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के 20 गांवों के 66 बूथ अतिसंवेदनशील व 18 गांवों के 55 बूथ संवेदनशील चिह्नित

चंडीगढ़ । ऐलनाबाद चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय रहेगा। मुख्य मुकाबला इनेलो के अभय सिंह चौटाला, कांग्रेस के पवन बेनीवाल और बीजेपी के गोविंद कांडा के बीच ही रहने वाला है। इनके अलावा न तो कोई चौथी पार्टी या चौथा उम्मीदवार इतना मजबूत है कि वो इन तीनों को चुनौती दे सके।नामांकन के अंतिम चरणों में बीजेपी की टिकट हासिल करने वाले गोविंद कांडा का प्लस प्वाइंट यह है कि वो सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार हैं। सरकारी मशीनरी और सरकार उनकी सहायता के लिए तैयार दिखाई दे रही है।लेकिन उनकी परेशानी यह है कि ऐलनाबाद सीट ग्रामीण बाहुल्य और किसान प्रधान है। ग्रामीण इलाकों में नए कृषि कानूनों के खिलाफ काफी रोष है चुनाव प्रचार के पहले दिन ही गुरुद्वारा सिंह सभा में उपस्थित किसान आंदोलन समर्थकों की गोविंद कांडा के काफिले के साथ हाथापाई की नौबत आ गई थी।ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को होने वाले मतदान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पूरी विधानसभा क्षेत्र के 20 गांवों के 66 बूथ अतिसंवेदनशील व 18 गांवों के 55 बूथ संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं। इन सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करवाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.