ऑटोमेटिड राशन कार्ड स्कीम के तहत बनाए एक लाख 60 हजार 750 राशन कार्ड- डीसी
भिवानी। जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा ऑटोमेटिड राशन कार्ड स्कीम के तहत छह लाख 29 हजार 719 सदस्यों के लिए राशन कार्ड जारी किए है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम ऑटोमेटिड राशन कार्ड स्कीम के तहत जिला में एक लाख 60 हजार 750 राशन कार्ड बनाए गए हैं।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि सुशासन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऑटोमेटिड राशन कार्ड स्कीम का शुभारंभ किया था। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ऑटोमेटिड राशन कार्ड बनाए गए हैं। इससे लगभग 450 योजनाओं, सब्सिडी व अन्य सरकारी सेवाओं को लाभ मिलेगा। प्रदेश में 16 दिसंबर 2022 तक 2.85 करोड़ से अधिक नागरिकों का डाटा अपडेट हुआ है। इस योजना से जिला भिवानी में एक लाख 60 हजार 750 राशन कार्ड बनाए गए हैं इन राशन कार्डो मेंं छह लाख 29 हजार 719 सदस्य शामिल हैं।