ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे जोकोविक
मेलबर्न । सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी व मौजूदा चैम्पियन नोवाक जोकोविक बुधवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। बुधवार को खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में जोकोविक ने वाइल्डकार्ड से एंट्री पाने वाले जापान के तातसुमा एटो को शिकस्त दी। जोकोविक ने 95 मिनट तक चले दूसरे दौर के मुकाबले में एटो को 6-1, 6-4, 6-2 से हराया। एटो ने पहले दौर के मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन को शिकस्त देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था। तीसरे दौर में जोकोविक का सामना जापान के एक अन्य खिलाड़ी योशिहितो निशियोका से होगा। बता दें कि जोकोविक ने अपने करियर की 901वीं जीत के साथ बीते 14 साल में 13वीं बार आस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में जगह बनाई है।