ऑस्ट्रेलियन ओपन : तीसरे दौर में पहुंची मुगुरुजा,बेंकिक और प्लिसकोवा
मेलबर्न । स्पेन की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा, स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेंकिक और चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिसकोवा साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। गुरुवार को खेले गए महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में मुगुरुजा ने आस्ट्रेलिया की अज्ला टैमजानोविच को दो घण्टे और 21 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 3-6, 6-3 से हराया। वहीं, टूर्नामेंट की दूसरी वरीय प्लिसकोवा ने जर्मनी की लाउरा सेगमंड को 1 घण्टे और 26 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया। इसी तरह बेंकिक ने एक घंटे 41 मिनट तक चले अपने मुकाबले में लातविया की येलेना ओस्टापेंको को 7-5, 7-5 से हराया।
पुरुष एकल की बात करें तो रूस के डेनिल दिमित्रोव भी तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। चौथे सीड डेनिल ने दो घंटे 9 मिनट तक चले मुकाबले में स्पेन के प्रेडो मार्टिनेज को सीधे सेट में 7-5, 6-1, 6-3 से मात दी। मार्टिनेज क्वालीफाइंग खेलकर मुख्य ड्रॉ में पहुंचे थे।