ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की शानदार जीत पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई
कोलकाता। क्रिकेट विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की शानदार जीत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभकामनाएं दी है। रविवार देर रात टीम इंडिया की जीत के बाद सोमवार सुबह मुख्यमंत्री ने इस बारे में एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम की शानदार जीत की शुभकामनाएं। टीम ने बेहतर खेला है। भारत ने वर्ल्ड कप 2019 में रविवार को लगातार दूसरी जीत दर्ज की। ओवल के मैदान पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 352 रन बनाए। जवाब में कंगारू टीम 50 ओवर में 316 रन ही बना सकी।